1:51 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सभी हिन्दु भाईयों को होली की हार्दिक शुभकामनाए : पूर्व मंत्री आबिद रज़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव होने के नाते प्रेस के माध्यम से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाए देता हूँ। सभी हिन्दु भाई होली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाए तथा उनकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भर जाए।

मुसलमान भाईयों से हमारी अपील है चूंकि होली वाले दिन जुमा है, इसलिए जिन मुसलमान भाईयो को होली के रंग से एतराज हो वह मुसलमान भाई होली का रंग पड़ना जब खत्म हो जाए तब जुमे की नमाज पढ़ने अपने-अपने घरों से निकले। ताकि होली का त्यौहार व जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक हो सके तथा आपसी भाईचारा बना रहें।
मेरा बदायूँ जिले के प्रशासन से यह भी अनुरोध है कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी करके सतर्कता बरते।
मेरे जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के चेयरमैनो से अनुरोध है विशेषतोर पर बदायूँ शहर की चेयरमैन फातिमा रज़ा से कि होली वाले दिन पानी, सफाई, लाईट की विशेष व्यवस्था करें। ताकि हिन्दु भाईयों को होली पर कोई असुविधा ना हो।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …