समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव होने के नाते प्रेस के माध्यम से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाए देता हूँ। सभी हिन्दु भाई होली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाए तथा उनकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भर जाए।
मुसलमान भाईयों से हमारी अपील है चूंकि होली वाले दिन जुमा है, इसलिए जिन मुसलमान भाईयो को होली के रंग से एतराज हो वह मुसलमान भाई होली का रंग पड़ना जब खत्म हो जाए तब जुमे की नमाज पढ़ने अपने-अपने घरों से निकले। ताकि होली का त्यौहार व जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक हो सके तथा आपसी भाईचारा बना रहें।
मेरा बदायूँ जिले के प्रशासन से यह भी अनुरोध है कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी करके सतर्कता बरते।
मेरे जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के चेयरमैनो से अनुरोध है विशेषतोर पर बदायूँ शहर की चेयरमैन फातिमा रज़ा से कि होली वाले दिन पानी, सफाई, लाईट की विशेष व्यवस्था करें। ताकि हिन्दु भाईयों को होली पर कोई असुविधा ना हो।