बदांयू। होली को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस की नजर होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी।
बदांयू जिले की पुलिस ने जिले के सभी थाना, कोतवाली सहित सभी पुलिस चौकी पर सभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने कहा होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाऐ। शराब पीकर हुड़दंग ना मचाऐ।बिना अनुमति के किसी को रंग ना लगाएं।
इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने कहा होलिका दहन या होली के दिन कहीं कोई वाद विवाद की आशंका हो तो फौरन कोतवाली पुलिस को सूचना दें।