बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 16-06-2025 को कक्षा पीजी से कक्षा 9 व 11 के लिए एक स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया | जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा आर्थिक कारणों से दबी रहती हैं वे इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से अपने सपनें साकार कर सकते हैं। परीक्षा में बच्चों से उनकी कक्षानुसार (विषयों) पर आधारित प्रश्न पूछे गए, बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए इसके पश्चात बच्चों तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण कराया गया |
परीक्षा में भाग लेने बाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए काफी उत्साहित हैं विद्यालय कीई प्रतिष्ठा, शिक्षा की गुणवत्ता व अनुशासन देखते हुए वे यहाँ पढ़ने के लिए बहुत ही इच्छुक हैं | इस परीक्षा में उच्चतम स्कोर करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्कॉलरशिप व अन्य आकर्षिक उपहार प्रदान किये जायेंगे |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना हैं जिससे वे अपने जीवन में सफल होने के साथ साथ एक अच्छे नागरिक भी बन सकें | विद्यालय प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित कराता है जिससे जो बच्चे अपने सपने साकार नहीं कर पाते हैं वे इसके मध्यम से अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि हमें यह देखकर बहुत ही ख़ुशी हो रही हैं कि भारी संख्या में छात्रों ने विद्यालय में स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए प्रतिभाग किया है हमें विश्वास है कि यह परीक्षा छात्रों को उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने में मदद करेगी | और कहा कि परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी जिससे वे अपनी शिक्षा को और भी बेहतर बना सकें |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |