6:56 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी की मिनी बैंक में चोरी-व्यापार मंडल ने आठ दिन का समय दिया, फिर होगा पुलिस के खिलाफ धरना

उझानी बदांयू 17 मार्च। नगर के घंटाघर मार्केट में मनोज गोयल की बीओबी की मिनी शाखा में 3.56 लाख की चोरी को एक माह से ज्यादा समय हो गया कोतवाली पुलिस चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में सामने होने के बाद भी आज तक चोरी की वारदात का खुलासा ना कर सकी। आज उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने इंस्पेक्टर नीरज मलिक से मिलकर रोष प्रकट किया,कहा कि आपको आठ दिन का समय है चोरी की घटना का खुलासा करने को वर्ना व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। आज सुबह व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार बंसल, युवा के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता सोंटू के साथ व्यापारियों ने इंस्पेक्टर नीरज मलिक से भेंट कर ज्ञापन सोंपा कहा कि व्यापारी मनोज गोयल के प्रतिष्ठान से 14 फरवरी की रात एक चोर ने जिसका फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हे 3.56 लाख चोरी करके ले गया, सो कदम पर पुलिस की बूथ है। एक माह बाद भी पुलिस एक चोर को पकड़ने में नाकामयाब है। इससे व्यापारियों में भय व पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। जल्द घटना का खुलासा कर रूपये पीड़ित को दिलवाऐ जाऐ। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने कहा कि पुलिस के साथ ही एसओजी टीम खुलासे को लगी है चोर की सारी जानकारी है बस गिरफ्त में नहीं आ पाया ।

टीमें लगातार दबिश दे रही है। बहुत जल्द खुलासा होगा। व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस को चोरी के बर्कआउट को आठ दिन का समय दिया है कहा कि फिर व्यापारी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर व्यापारी नेताओं में पुरूषोत्तम दास वार्ष्णेय,अभदेश वर्मा, संजीव आजाद,अभिनव सक्सेना, मोहम्मद इरफान,मदन मोहन, विनोद अग्रवाल डब्ली , अजीत कुमार,प्रमोद कुमार, शुभम् वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …