6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कार्यकर्ता ही मेरी शक्ति, संगठन ही मेरी साधना – राजीव गुप्ता

बदायूं :- भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे पुनः यह दायित्व सौंपा है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।यह दायित्व मेरे लिए केवल एक पद नहीं बल्कि सेवा,समर्पण और संगठन के प्रति मेरी निष्ठा की अग्नि परीक्षा है।

मैं इस संगठन का एक साधारण कार्यकर्ता हूँ और मेरे लिए कार्यकर्ता ही संगठन की आत्मा है। पूर्व की भाँति इस बार भी मेरा प्रत्येक निर्णय प्रत्येक प्रयास कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए समर्पित रहेगा। भाजपा की विचारधारा हमें सिखाती है कि जब कार्यकर्ता मजबूत होता है तो संगठन अजेय बनता है।

मेरे लिए कार्यकर्ता केवल संगठन की इकाई नहीं बल्कि मेरा परिवार हैं। उनका सहयोग उनका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि हम सब एकजुट होकर संगठन को और अधिक प्रभावशाली बनाएँ। भाजपा को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वग्राही बनाएं। यह पद मेरा व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि हम सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
Samrat
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे मुझे इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शक्ति प्रदान करें।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …