6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

29 मार्च को होगा द्वितीय भारतीय नव वर्ष मेले का भव्य आयोजन

बदायूँ क्लब में आयोजित होने वाले भारतीय नव वर्ष मेले में संस्कृति की रहेगी धूम, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न स्टाल, एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे आयोजित, समितियों का हुआ निर्धारण

बदायूं 17 मार्च 2025। भारतीय नव वर्ष मेला समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्वितीय एक दिवसीय भारतीय नव वर्ष मेले का आयोजन नव सम्वतसर चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या के अवसर पर 29 मार्च को बदायूँ क्लब प्रांगण में भव्य रुप में आयोजित किया जायेगा। मेले में इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे चित्र में रंग भरो, सामूहिक नृत्य, रंगोली, बाल रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिताओं में आवेदन के लिए छात्र/छात्रा अपने विद्यालय के माध्यम से समिति द्वारा दिये गये ऑनलाइन लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। मेले में विभिन्न स्वनिर्मित वस्तुओं सहित विभिन्न निजी स्टाल्स लगेंगे, मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं खान-पान के स्टाल भी लगाये जायेगे। कार्यक्रम में रात्रि में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा। मेले में आने वाले जनसामान्य के लिए लकी ड्रा भी रखा गया जिसमें विभिन्न पुरस्कार रखे गये हैं। समस्त कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को समर्पित एवं ओत प्रोत होगें। आज मेले के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन बदायूं क्लब में आयोजि की गयी जिसमें कार्यक्रम को लेकर समस्त समितियों का गठन कर कार्य वितरण किया गया। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल ने कहा, नव वर्ष भारतीय संस्कृति का परिचायक है
Samrat
जो हमारा नव वर्ष है हम सबकों इसे आत्मसात करना चाहिए और अपनी पीढ़ी को इसके बारे में अवगत कराना चाहिए। इस अवसर समिति के सदस्य विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता, अशोक भारती, दीपमाला गोयल, सुबोध गोयल, नीरज रस्तोगी, डॉ. अक्षत अशेष, रविन्द्र मोहन सक्सेना, विश्वजीत गुप्ता, मुनीष अग्रवाल, सुखदेव सिंह राठौर, रजनी मिश्रा, सीमा रानी, डॉ. सरला चक्रवर्ती, शुभ्रा माहेश्वरी, नीरज मिश्रा, अजय मथुरिया, संजीव प्रजापति, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, दीपक गुप्ता, मयंक प्रताप, रचित बंसल मयंक गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, शिवम वैश्य, जगजीवन, पंकज शर्मा, मुकेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …