6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में लक्ष्य से भटकी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

बदांयू 18 मार्च।

बदांयू में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रहे हैं। जनपद में इसकी रुचि बेहद कमजोर है। वित्तीय वर्ष का अंत होने को है मगर लोगों के रूचि ना लेने से लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं लगता। पीएम सूर्य घर योजना लक्ष्य से भटकी नजर आती है।

बता दें कि बिजली की बढ़ती मांग और इसकी महंगाई को देखते हुए सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। उत्पादन के लिए बड़े-बड़े प्लांट लगाए जा रहे हैं। गत वर्ष पीएम सूर्य घर योजना का शुभारंभ किया गया। घरेलू उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट कनेक्शन के लिए लोन के साथ अनुदान की भी व्यवस्था की गई लेकिन उपभोक्ता इसमें कुछ खास रुचि नहीं ले रहे हैं।
—————————————–

2 लाख रुपये का लोन, 78 हजार का अनुदान

तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 1.85- 2.10 लाख रुपये खर्च आता है। इसके लिए केंद्र सरकार एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये का अनुदान दे रही है। योजना के लिए सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। सात प्रतिशत ब्याज के साथ 120 किश्तों में इसे अदा करना है।
—————————————–
300 यूनिट हर महीने फ्री, इसके ऊपर देना होगा पैसा, योजना अनुसार उपभोक्ता को 300 यूनिट हर महीने बिजली दी जाती है। उससे अधिक बिजली उपयोग करने पर ही उपभोक्ता को शुल्क लिया जाता है। यानी वह रोजाना 10 यूनिट बिजली का फ्री उपयोग कर सकता। इससे अधिक बनने वाली बिजली डिस्कॉम लेगा। इसके बदले उसे 2 रुपए 71 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान किया जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …