नई दिल्ली: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक 30 वर्षीय पाकिस्तानी महिला को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती क्योंकि वहां उसकी जान को खतरा है। हालांकि, उसने इस खतरे के पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
सूत्रों के मुताबिक, महिला घरेलू हिंसा से परेशान थी और इसी कारण उसने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला का भारत आने का असली मकसद क्या था और क्या इसमें कोई अन्य पहलू जुड़ा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद महिला से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। इस मामले पर अभी जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के नतीजों पर निर्भर करेगी।