मशहूर सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई है. यह बच्चासीमा और सचिम मीणा का है. हैदर ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची को दिया जन्म. करीब दो साल पहले चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते सीमा भारत आई थी. हालांकि उसे अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुई थी. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और सीमा बच्चों सहित अपने प्रेमी सचिन के पास रहन के लिए आ गई.
