1:57 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन हुआ शुरू

बदायूं में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है एसके इंटर कालेज बदायूं/राजकीय इंटर कालेज बदायूं/स्लामिया इंटर कालेज बदायूं/राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं में मूल्यांकन हो रहा है कही व्यवस्था ठीक ठाक है तो कहीं पानी तक की व्यवस्था नहीं की जा रही है दूर-दूर से आ रहे परीक्षकों को पहले दिन ही व्यवस्था को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे में बदायूं जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रत्येक स्कूल को व्यवस्था बनाने के लिए आदेश तो दिये है लेकिन अमल कुछ जगह ही हो पा रहा है मूल्यांकन बहुत ही मंद गति है आज शुरू हो पाया है देखना होगा कि समय पर मूल्यांकन संपन्न हो पायेगा कि नहीं क्योंकि परीक्षकों की संख्या कम दिखाई दे रही है मूल्यांकन सेंटरों पर साथ ही जिन लोगों को बोर्ड ने इस बार परीक्षक नहीं बनाया है वो सभी मूल्यांकन कर पायेंगे की नहीं|

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …