बदायूं में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है एसके इंटर कालेज बदायूं/राजकीय इंटर कालेज बदायूं/स्लामिया इंटर कालेज बदायूं/राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं में मूल्यांकन हो रहा है कही व्यवस्था ठीक ठाक है तो कहीं पानी तक की व्यवस्था नहीं की जा रही है दूर-दूर से आ रहे परीक्षकों को पहले दिन ही व्यवस्था को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे में बदायूं जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रत्येक स्कूल को व्यवस्था बनाने के लिए आदेश तो दिये है लेकिन अमल कुछ जगह ही हो पा रहा है मूल्यांकन बहुत ही मंद गति है आज शुरू हो पाया है देखना होगा कि समय पर मूल्यांकन संपन्न हो पायेगा कि नहीं क्योंकि परीक्षकों की संख्या कम दिखाई दे रही है मूल्यांकन सेंटरों पर साथ ही जिन लोगों को बोर्ड ने इस बार परीक्षक नहीं बनाया है वो सभी मूल्यांकन कर पायेंगे की नहीं|
