उपजिलाधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान काफी भीड़ रही।
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं/यूपी : जनपद के उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के कार्यालय में गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान काफी भीड़ रही। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान आए लोगों की समस्याओं को सुना। प्राप्त जन समस्याओं में कई का मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर निस्तारण कराया मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सिंह को साथ बैठाकर समस्या का निस्तारण करवाने को निर्देशित किया । अधिकांश लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारी को उनके मोबाइल पर भेजकर ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।
उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जन समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं उनको मानवीय दृष्टिकोण से गम्भीरता पूर्वक सुना जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण करते हुए फरियादी को अवगत भी कराया जाए ताकि उन्हें बार-बार इधर उधर भटकना न पड़े, वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता होने पर उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया मेरा तो यह है कि समस्या का सुनना ही नहीं उसका तत्काल निस्तारण कराना होता है, मै हर एक प्रार्थना पत्र का खुद मॉनिटरिंग करता हूँ, एक प्रार्थना पत्र एक बार आए उसके बाद दूसरे बार न आए, मेरी यह प्राथमिकता रहती है, अभी मै कही जगह आकस्मिक निरीक्षण करुगा, जल्दी बड़े स्तर से कार्यवाही होगी।