बिसौली। बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग ने नगर में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 265 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 110 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।
नगर में एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिजली के 10 हजार रुपए से ऊपर बड़े बकायादारों से वसूली की गई। साथ ही जिन बकायेदारों द्वारा “बकाया राशि नहीं जमा” किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। एसडीओ अमित कुमार ने एक वार्ता में बताया कि अभियान के लिए तीन टीमें गठित की गई। उक्त टीम का नेतृत्व वह खुद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विद्युत बकाया एवं बिजली चोरी रोकने को अब प्रत्येक दिन अभियान चलाया जाएगा। वही घनी आबादी वाले मोहल्लों में चेकिंग अभियान के साथ वसूली पर भी जोर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक अधिक से अधिक वसूली की जाए। एसडीओ अमित कुमार का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया है वह तत्काल कार्यालय में जमा करा दें। अन्यथा और भी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे। इस दौरान अवर अभियंता मो. मियां कुरैशी, अम्बर सिंह, महेश तोमर, इंतजार अहमद, टीजीटू कमलेश, हरिओम, अनिल, विकास, संगम, रोमेश, राजीव यादव, नेत्रपाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।