बिसौली। नगर के भाजपा नेता एवं समाजसेवी मनोज टाटा की ग्राम निजरा स्थित खेत की तारकसी उखाड़कर मक्का की फसल को दबंगों ने उजाड़ दिया। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निजरा में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां नगर के समाजसेवी मनोज टाटा का आरोप है कि हर्ष रस्तोगी व आदित्य स्तोगी अपने 15 20 लोगों को साथ लेकर खेत में खड़ी मक्का की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर उजाड़ दिया। जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। दहशत में आए पीड़ित ने कोतवाली सहित आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
