बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। छोटे सरकार की दरगाह के पीछे बिजली की लाइन में फॉल्ट ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान दीनदयाल (36) पुत्र रामस्वरूप, निवासी गांव घेर मढैया, थाना सिविल लाइंस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवादा बिजलीघर से आ रही सप्लाई में फॉल्ट की सूचना पर स्थानीय लोगों ने दीनदयाल को बुलाया था।
दीनदयाल बिजलीघर के कर्मचारियों से अच्छे संबंध रखता था। उसने शटडाउन की अनुमति लेकर ट्यूबवेल की सप्लाई ठीक करने का काम शुरू किया। इसी दौरान अचानक बिजली चालू हो गई और वह करंट की चपेट में आ गया।
घटना के समय हिलाल नामक व्यक्ति भी दीनदयाल के साथ था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने बिजलीघर के कर्मचारियों पर बिना सूचना के सप्लाई चालू करने का आरोप लगाया है। इस हादसे से दीनदयाल के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।