बिसौली। बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा में अभियान चलाया। एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में 110 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, और ढाई लाख रुपयों से अधिक की वसूली की गई।
कस्बा फैजगंज बेहटा में विद्युत विभाग ने जोरदार चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान में 350 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए जिसमें 110 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कार्यवाही का नतीजा यह रहा की बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बकाया बिलों का भुगतान किया। जो देर शाम तक बिल जमा करने का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में विभाग को ढाई लाख रुपए से अधिक की वसूली हुई।
इस दौरान अवर अभियंता मो. मियां कुरेशी, अंबर सिंह, महेश तोमर, इंतजार अहमद, टीजीटू कमलेश, हरिओम, अनिल, विकास, संगम, रोमेश, राजीव यादव, नेत्रपाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।
