3:38 pm Wednesday , 9 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 में नगर निवासी कवींद्र कृष्णा ने देशभर में 39 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया

बिसौली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 में नगर निवासी कवींद्र कृष्णा ने देशभर में 39 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कवींद्र की इस उपलब्धि से नगर और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार शाम गेट परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही कवींद्र के स्वजनों और नगरवासियों में हर्ष का माहौल बन गया।

पिता पुरुषोत्तम गुप्ता को नगरवासियों ने बधाइयां दी। कवींद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है और उन्हें उम्मीद थी कि वह गेट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। कवींद्र इस समय फिजिक्स वाला एजुकेशन कम्पनी नोयडा में ऐसासियेट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है |

About Samrat 24

Check Also

बदांयू में स्टांप ड्यूटी बार-बार कम लगवाने वालों की जांच करेगा रजिस्ट्री विभाग

बदांयू 2 मार्च। स्टांप ड्यूटी बार-बार कम लगवाने वालों की भी जांच अब रजिस्ट्री विभाग …