मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वृंदावन के सुनरख क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर यू-ट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। इसके बाद उसने प्लास्टिक के धागे से 11 टांके भी लगा लिए।
जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर उसकी हालत देखकर दंग रह गए। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, बिना किसी मेडिकल जानकारी के खुद ऑपरेशन करना बेहद खतरनाक है। युवक के इस कदम ने उसकी जान जोखिम में डाल दी। फिलहाल, युवक का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।