मीरगंज :आज शुक्रवार को फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम और सभासद प्रदीप गुप्ता एवं अन्य सभासदों ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता से संविदा सफाई कर्मचारी अंकित द्वारा सभासदों एवं चेयरमैन प्रतिनिधि को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 11 नई बस्ती निवासी भाजपा नेता सभासद प्रदीप गुप्ता एवं नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि को संविदा सफाई कर्मचारी अंकित ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार कल गुरुवार समय लगभग 1:30 बजे सभासद प्रदीप गुप्ता ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम से मिलने गए तो उसी समय सफाई कर्मचारी अंकित चार पांच साथियों को लेकर आ गया और सभासद प्रदीप गुप्ता और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने सफाई कर्मचारी अंकित को समझने की कोशिश की तो वह नगर पंचायत के अंदर ही धरना प्रदर्शन की धमकी देकर बैठ गया। और वह प्रदीप गुप्ता एवं अन्य लोगों को एस0टी0 /एस0सी0 ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगा।
चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि अंकित संविदा सफाई कर्मचारी पद पर तैनात है हैं और अपने आप को जबरदस्ती सफाई नायक बनकर कर्मचारियों को धमकी देकर हड़काता है। और जिस कर्मचारी की ड्यूटी जिस वार्ड में लगी है वह वहां उसे काम नहीं करने देता। जबकि सफाई कर्मचारी अंकित की ड्यूटी भिटौरा के वार्ड नंबर 5 में श्मशान भूमि पर लगी है वहां पर वह काम करने नहीं जाता। कई सभासदों ने सफाई कर्मचारी अंकित की शिकायत की तो उनसे भी लड़ने को उतारू हो जाता है। सभासद प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कल गुरुवार 20 तारीख को लगभग 1:30 बजे दोपहर में सफाई कर्मचारी अंकित ने मेरे साथ गलत व्यवहार कर गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी और रात में लगभग 9 बजे मेरे फोन नंबर पर 9897083789 से कॉल आई तो जिसमें अंकित बोल रहा था साथ में सफाई कर्मचारी राहुल भी बोल रहा था कि तू चोर है, लड़कियां सप्लाई करता है, स्मैक बेचता है, और गंदी-गंदी गालियां दे रहा था जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे फ़ोन में है।
मीरगंज एसडीएम को शिकायत करने वालों में सभासद अबोध सिंह, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, प्रेम कुमार कोरी, कृपाल सिंह, सतीश चंद्र महेश्वरी, वसीर अहमद, वसीम अहमद, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, समीर अंसारी, नसरीन, सबीना बी, आदि सभासद एवं नगर पंचायत सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
