सहसवान- एमएलसी बीगीश पाठक के प्रयासों से सहसवान में स्पोर्ट्स स्टेडियम की मंजूरी मिलने की खबर से नागरिकों में हर्ष की लहर दौड गई है। विदित रहे कि एमएलसी पाठक सहसवान के निवासी हैं और वह सहसवान के पिछडेपन को दूर करने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
बताते हैं कि स्टेडियम की जरूरत को लेकर बीते दिवस एमएलसी बागीश पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस मुलाकात का परिणाम बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम की स्वीकृति का सुखद संदेरूा लेकर आया। एमएलसी बागीश पाठक के प्रयासों से सहसवान क्षेत्र में स्टेडियम की सौगात मिलने से नागरिकों में हर्ष की लहर दौड गई है। ं
