8:13 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एमएलसी बागीश पाठक के प्रयास से सहसवान में स्टेडियम की स्वीकृति मिलने से हर्ष की लहर

सहसवान- एमएलसी बीगीश पाठक के प्रयासों से सहसवान में स्पोर्ट्स स्टेडियम की मंजूरी मिलने की खबर से नागरिकों में हर्ष की लहर दौड गई है। विदित रहे कि एमएलसी पाठक सहसवान के निवासी हैं और वह सहसवान के पिछडेपन को दूर करने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

बताते हैं कि स्टेडियम की जरूरत को लेकर बीते दिवस एमएलसी बागीश पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस मुलाकात का परिणाम बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम की स्वीकृति का सुखद संदेरूा लेकर आया। एमएलसी बागीश पाठक के प्रयासों से सहसवान क्षेत्र में स्टेडियम की सौगात मिलने से नागरिकों में हर्ष की लहर दौड गई है। ं

About Samrat 24

Check Also

हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया

फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर …