बिसौली। शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण कराएं।
शनिवार को थाना समाधान दिवस में कुल पांच शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान गांव सिद्धपुर कैथौली निवासी रामलाल पुत्र डोरी लाल का आरोप है कि गांव के स्कूल के पास खलिहान की भूमि पर गांव के ही बृजपाल आदि अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। इधर नगर निवासी मनोज कुमार गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र वार्ष्णेय का आरोप है कि उनकी मक्का की फसल को दबंगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया है। जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली सहित आला अधिकारियों को देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं आई है।
मोहल्ला गदरपुरा निवासी बेबी अनस का आरोप है कि उनके खेत में खड़ी फसल को दबंगों ने ट्रैक्टर से पलट दिया है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, शादाब अली, अशोक सक्सेना, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, आदित्य तोमर, रिंकी गुप्ता, अनमोल मिश्रा, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
