बदायूं। शनिवार को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन से दबकर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी सुना और देखा वह सिसक उठा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी राकेश पुत्र फूल सिंह 50 वर्ष थाना इस्लामनगर क्षेत्र के बिसौली रोड स्थित गांव कंधरपुर में विपिन कुमार के भट्टे पर परिवार सहित ईट पथाई का कार्य करता था। ग्रामीणों के अनुसार मिक्सर मशीन के नीचे राकेश आ गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना इस्लामनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
