बिसौली। विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 102 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। एसडीओ ने बताया कि बड़े बकायेदारों की लिस्ट तैयार की गई है, अगर इन्होंने विद्युत बकाया जल्द जमा नहीं किया तब उनकी बिजली केबल के साथ मीटर को भी जब्त कर लिया जाएगा।
शनिवार को एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा 325 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए, जिसमें 102 बकाएदारों के कनेक्शन मौके पर ही काटे गए। वही दो लाख नब्बे हजार रुपए वसूले गए। इस दौरान अवर अभियंता मो. मियां कुरेशी, अंबर सिंह, महेश तोमर, इंतजार अहमद, टीजीटू कमलेश, हरिओम, अनिल, विकास, संगम, रोमेश, राजीव यादव, नेत्रपाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।
