3:22 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इक्कीसवां वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इक्कीसवां वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सत्र 2023 – 24 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य ए.के. वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

इस दौरान महाविद्यालय के दानदाता परिवार से ममता अग्रवाल, केशव अग्रवाल, जतिन अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा संध्या पुत्री भुवनेश यादव को दमयंती पुरस्कार, मानवी गुप्ता पुत्री निकेश गुप्ता को राज पुरस्कार, इशिता मिश्रा पुत्री रोहित कुमार मिश्रा को आनंद पुरस्कार, प्रियांशी भारद्वाज पुत्री राकेश कुमार भारद्वाज को ए.के. रामानुजनअवार्ड, सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रामवीर सिंह को चाणक्य पुरस्कार, संगीता पुत्री डालचंद को आर.के. मुखर्जी अवार्ड, मुस्कान वार्ष्णेय पुत्री सुनील कुमार वार्ष्णेय को ए.के. अय्यर पुरस्कार, संध्या पुत्री भुवनेश यादव को स्नातक ओवरऑल टॉपर पुरस्कार, सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रामवीर सिंह को स्नातकोत्तर ओवरऑल टॉपर पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर समस्त छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियां पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल गए। वही नगर के ज्ञानेश भिल्ला ने अपनी धर्मपत्नी लता भिल्ला की स्मृति में महाविद्यालय के क्रीड़ा टॉपर छात्र प्रवीण पाल एवं छात्रा राधा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नीरज कुमार साईं राम, ज्ञानेश भिल्ला, ओमप्रकाश सैनी, रवि शंकर, अमर, रनपाल, नरेश, रामवीर आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

बिसौली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की …