बदायूं, 23 मार्च 2025 (रविवार): आज श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मीरा जी की चौकी, बदायूं में पूर्व निर्धारित आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में स्वजन पहुंचे और अपने आयुष्मान कार्ड प्रोसेस करवाए।
इस कैंप का आयोजन श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0), बदायूँ द्वारा किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाना था, जिससे वे निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
