बिसौली। विद्युत विभाग के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने रविवार को अभियान चलाया। नगर में एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में 84 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और 3 लाख 90 हजार रुपए से अधिक की वसूली की गई।
रविवार को विद्युत विभाग की चेकिंग टीम द्वारा सुबह से घर-घर जाकर 338 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए, जिनमें से 84 बिजली बकायेदार ऐसे थे जिनका बकाया ज्यादा था। टीम ने उन सभी के कनेक्शन मौके पर ही काटे दिए। एसडीओ अमित कुमार ने बताया रविवार को 3 लाख 90 हजार रुपए का राजस्व बसूला गया। उन्होंने बताया कि वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह बकाया बिजली बिल का भुगतान समय पर कर कार्यवाही से बचें। इस दौरान अवर अभियंता मो. मियां कुरेशी, अंबर सिंह, महेश तोमर, इंतजार अहमद, टीजीटू कमलेश, हरिओम, अनिल, उमेश, विकास, नवीन, महताब, संगम, रोमेश, मोहसिन, राजीव यादव, नेत्रपाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।
