वजीरगंज, बदायूं: वजीरगंज-आंवला मार्ग पर स्थित सिद्ध पीठ मंगला माता मंदिर के समीप बनाई गई पुलिया पहली ही बारिश में बह गई, जिससे पूरी सड़क गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
नगर पंचायत वजीरगंज द्वारा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए बड़े तालाब से आधा किलोमीटर लंबा नाला बनाकर मंगला माता मंदिर के समीप गड्ढे में पानी निकासी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, इस नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जहां पर रोड तोड़कर पुलिया डाली गई थी, वहां ईंट और सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया, जिससे पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी बहती गई और पूरी सड़क धंस गई।
