औरैया, सहार: जिले के सहार क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 15 दिन बाद ही एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दे दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप यादव (25) की शादी मात्र 15 दिन पहले प्रगति यादव (22) से हुई थी। शादी के बाद भी प्रगति का अपने प्रेमी से संपर्क बना हुआ था। पति से छुटकारा पाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और एक अपराधी को सुपारी देकर दिलीप की हत्या करवा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
नवविवाहित पति की हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और *पत्नी की इस खौफनाक साजिश पर हैरानी जता रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को उजागर किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।