बिजनौर:जिले में एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक्सीडेंट की साजिश रची । दोस्ती के नाम पर उसके करीबी दोस्त ने इस हत्या को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार,नगीना निवासी अंकित सैनी की शादी पांच साल पहले नजीबाबाद की किरण से हुई थी। शादी के बाद भी अंकित अपनी साली को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था। कई बार उसने अपनी साली को इस बारे में मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि एक ही घर में दो बहनें नहीं रह सकतीं।