बिसौली। डी पॉल स्कूल में मंगलवार को “कैप और गाउन दीक्षांत” समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डी पॉल स्कूल के प्रबंधक फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी व प्रधानाचार्या सिस्टम जोशीता यूकेजी के छात्र/छात्रा धैर्य,आदित्य, आध्या व दक्षिता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके उपरांत यूकेजी कक्षा के धैर्य राघव व आदित्य ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। स्कूल के प्रबंधक फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी ने दीक्षांत समारोह में आए समस्त अभिभावकों को हृदय से धन्यवाद दिया और उन्होंने बताया कि यह दीक्षांत समारोह बच्चों में उत्साह वर्धन के लिए किया जाता है।
यहां से बच्चों के भविष्य की शुरुआत होती है और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसीलिए ऐसे दीक्षांत समारोह मनाए जाते हैं जिससे की माता-पिता आएँ और आकर अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाओं से बच्चों को आशिषित किया। यूकेजी कक्षा की छात्राएँ अध्यांशी, अनिका, ध्वनि, सावी माहम रिजवी व नितन्या ने कैप और गाउन समारोह के उपलक्ष में नृत्य किया जिसने सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में ध्वनि गुप्ता के द्वारा धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
