बिसौली। उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने 27 मार्च को तहसील परिसर में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में उत्साह के साथ मेले का आयोजन किया जा रहा है। वही बिसौली तहसील परिसर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
