3:17 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संभल हिंसा में गिरफ्तार जफर अली एडवोकेट की जमानत पर सुनवाई आज

संभल: संभल हिंसा में गिरफ्तार जफर अली एडवोकेट की जमानत पर आज सुनवाई होगी। एडीजे न्यायालय ने पहले उनकी जमानत खारिज कर दी थी और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जफर अली पर हिंसा भड़काने का आरोप है। वह इंतजामिया कमेटी के सदर हैं।

जफर अली के वकील ने उनके जमानत आवेदन पर सुनवाई की अपील की है, जबकि पुलिस उनका रिमांड मांगने की कोशिश कर रही है। इस मामले में जमानत की सुनवाई से सबकी नजरें अब न्यायालय पर टिकी हुई हैं।

About Samrat 24

Check Also

व्रत के खाने के साथ रखी फिश करी, यूनिवर्सिटी में भिड़े दो गुट

26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया गया. लेकिन इस मौके पर …