संभल: संभल हिंसा में गिरफ्तार जफर अली एडवोकेट की जमानत पर आज सुनवाई होगी। एडीजे न्यायालय ने पहले उनकी जमानत खारिज कर दी थी और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जफर अली पर हिंसा भड़काने का आरोप है। वह इंतजामिया कमेटी के सदर हैं।
जफर अली के वकील ने उनके जमानत आवेदन पर सुनवाई की अपील की है, जबकि पुलिस उनका रिमांड मांगने की कोशिश कर रही है। इस मामले में जमानत की सुनवाई से सबकी नजरें अब न्यायालय पर टिकी हुई हैं।