बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरेली की ओर से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस ने अज्ञात बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।
