रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बृजेश सिंह (पुत्र सूर्य बक्श सिंह), निवासी गौतमन का पुरवा, मजरे अकोढ़िया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बृजेश सिंह अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी झोकवारा मोड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उनके चेहरे और गले पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ईएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला के अनुसार मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
