फिरोजाबाद के एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की बेरहमी से हत्या कर सिर कुचले जाने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अब मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी सिटी, रवि शंकर प्रसाद ने मामले की गंभीरता से जांच की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस की टीमें जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हैं।