3:12 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल कॉलेज में ईद के अवसर पर ‘ईद ब्रेन बैटल’ कार्यक्रम का आयोजन, मेहंदी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं में गुरुवार को ईद के अवसर पर “ईद ब्रेन बैटल” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान के सागर में वृद्धि की। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग कर सुंदर व आकर्षित मेहंदी लगाकर सभी का मन मोहा।

प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया है जबकि विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मोहम्मद सालिम फरशोरी, सय्यद रोमान रसूल हाशमी, सलमान अहमद व प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About Samrat 24

Check Also

पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाले पर मुकदमा

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार) बदायूं शहर में इंदिरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बाइक सवारों …