देवरिया मेडिकल कॉलेज में मरीज और मेडिकल स्टाफ के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ब्लड निकालने के दौरान मरीज और मेडिकल स्टाफ के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ब्लड निकालने के दौरान किसी बात को लेकर मरीज और मेडिकल स्टाफ के बीच बहस शुरू हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रशासन तक पहुंचा, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।