जालौन:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़कर जबरन शादी करा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात निवासी की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्यामा नाम की युवती से हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद अपनी प्रेमिका से मिलने जालौन पहुंचा। लेकिन प्रेमिका के परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया और गांव के एक मंदिर में जबरन शादी करवा दी।
इस अनोखी घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।