बिसौली। नगर की जामा मस्जिद में अलविदा के मौके पर क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्या की तरफ से रोजा इफ्तार कराया गया। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने रोजा इफ्तार कर मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारा बने रहने की दुआ मांगी।
शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में अनबार अहमद नन्हें मियां ने कहा इस तरह की इफ्तार पार्टी हमारे हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देती हैं। इस मौके पर हाफिज अब्दुल मुक्तदिर अहमद, विधायक आशुतोष मौर्या “राजू” घनश्याम माहेश्वरी, प्रभाकर शर्मा “लिट्टे” भैरो प्रसाद मौर्य, इलियास सैफी, साजिद अंसारी, शकील कुरेशी, इमरान अली इसहाक सैफी, शौकत खान, असलम सैफी, अब्दुल कादिर, बंटी सैफी, अबरार सैफी, फिरासत, खादिम, अकील कुरैशी, अन्ना इकरार, निसार अहमद सैफी, आकिब अंसारी आदि मौजूद रहे।
