सुलतानपुर: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दाल मंडी में अपने भाई के साथ डॉक्टर को दिखाने आई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों के मोबाइल पर धमकी भरा संदेश भी आया। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया।
एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम, सर्विलांस व कोतवाली नगर पुलिस की एक टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुलतानपुर और अमेठी जनपद की सीमा से सकुशल बरामद कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी अपहरण या अपराध से जुड़ा नहीं था, बल्कि किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण घर से भागकर खुद को सुरक्षित स्थान पर रखा था। पुलिस ने इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसका आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।
किशोरी के सकुशल लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी टीम की सराहना की।