लखनऊ: राजधानी लखनऊ के KGMU अस्पताल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 17 साल पहले एक महिला के पेट में छोड़ दी गई कैंची को हाल ही में ऑपरेशन के द्वारा निकाला गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता के पति अरविंद पांडेय ने पुलिस में तहरीर दी और मामले की जांच शुरू कराई।
दरअसल, यह घटना 26 फरवरी 2008 की है, जब महिला का ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में एक कैंची छोड़ दी, जिसे पिछले 17 साल तक महिला के शरीर में नहीं पहचाना जा सका।
हाल ही में पेट दर्द से परेशान महिला ने एक्स-रे कराया, जिसमें पता चला कि महिला के पेट में कैंची फंसी हुई है। इसके बाद महिला को KGMU अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर कैंची को बाहर निकाला।
इस मामले ने चिकित्सा लापरवाही और अस्पतालों में मरीजों के साथ होने वाली गलतियों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता के परिवार ने न्याय की मांग की है और इस लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।