मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को धमकी दी कि अगर उसने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो वह उसे टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भर देगी। आरोप है कि पत्नी ने सोते समय अपने पति के सिर पर ईंट मारी, जिससे वह घायल हो गया। पति का घायल अवस्था में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, पत्नी ने इन आरोपों से साफ इंकार किया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामला पति-पत्नी के बीच के विवाद का था, लेकिन कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है और ड्रम वाली धमकी की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस ने जांच जारी रखने की बात कही है।