8:27 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शनिवार को नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा

बिसौली। शनिवार को नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय गहोरा, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर, प्राथमिक विद्यालय ठिरिया, पीएमश्री विद्यालय गुलड़िया का नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ छात्रों से पाठ पढ़वाकर देखा, जिस पर छात्राएं कई जगह अटक गई। साथ ही अक्षर ज्ञान का हाल भी जाना। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील भी चखा और विद्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। श्री गिरजा शंकर ने विद्यालय के स्टाफ को निर्देशित किया कि वह प्रतिभाशाली छात्रों की आगे की पढ़ाई के लिए विद्या ज्ञान या नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विशेष रुचि से मेहनत कराएं। नायब तहसीलदार ने शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछा और सही प्रकार से पढ़ाई करने के लिए कहा।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …