हापुड़ जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, लेखपाल पीड़ित से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। जैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार किया, लेखपाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम अब पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
