बिसौली। नगर की मदीना मस्जिद में 28 वीं शब के दौरान नमाज ए तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ।जिसमें देश की तरक्की समाज में भाईचारे की मजबूती और गरीब मजलूमों के लिए दुआएं की। तरावीह की नमाज के बाद मस्जिद कमेटी, नमाजियों व रोजेदारों ने कुरान मुकम्मल करने पर हाफिज मजहर खान को सम्मानित किया। मौलाना इफ्तेखार अहमद अशरफी ने कहा रमजान का महीना रहमत बरकत और माफी का महीना है। इस अवसर पर हाफ़िज़ शादाब रज़ा उबैसी, हाफ़िज़ अफ़लाक रज़ा उबैसी, हाफ़िज़ अली अशरफ़ी, हाफ़िज़ ज़ीशान, हाफिज मुक्तदिर अहमद, अब्दुल कादिर, मौलाना अहमद हुसैन, मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा के सदर इरशाद खान, मोहम्मद रिज़वान, अरशद जावेद, रियासत खा, शाहिद मलिक, मुस्तकीम कुरैशी, मुजीम मलिक, हसनैन अब्बासी, सलीम मंसूरी, अमान खान, महबूब खान आदि मौजूद रहे।
