थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे स्थित खेड़ा बुजुर्ग में बाल्मीकि मन्दिर के पास एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह सरेराह हाथ में तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया और तमंचा भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शहीद भगत सिंह खेड़ा नवादा क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां युवक का यह आपत्तिजनक कृत्य कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।