बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। दिल्ली से अपने घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक से टक्कर के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना वजीरगंज क्षेत्र के सैदपुर हथरा गांव निवासी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है, वहीं पुलिस हादसे के पूरे मामले की जांच कर रही है।