वजीरगंज: आज से शुरू हुए नवरात्रि के पहले दिन वजीरगंज कस्बे में भक्तों ने अपने घरों में घट एवं कलश स्थापित किए। वहीं, क्षेत्र के प्रमुख सिद्ध पीठ मंगला माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव से मां शैलपुत्री की पूजा की।
सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में नजर आईं। श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ भक्ति गीत गा रहे थे और घंटों की ध्वनि एवं माता रानी की आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।