फिरोजाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकते हुए, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतीकात्मक अर्थी भी निकाली। प्रदर्शनकारियों ने सपा नेताओं पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की और सरकार से कार्रवाई करने की अपील की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने आक्रोश को जाहिर करते हुए कहा कि सपा के नेता लगातार हिंदू धर्म और उसकी भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।