बदायूँ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने वीर सिरोमणि राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहे जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को अपमानित करने के बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर सांसद का पुतला फूंककर विरोध जताया।
इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और रामजीलाल सुमन के बयान को अस्वीकार किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वीर राणा सांगा का इतिहास भारतीय समाज और संस्कृति के लिए गौरवपूर्ण है, और किसी भी हाल में उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
