3:11 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली की जेलों में बढ़ती ओवरक्राउडिंग, प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

दिल्ली की जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। राजधानी की जेलों में 10,000 कैदियों की क्षमता के मुकाबले वर्तमान में करीब 19,000 कैदी बंद हैं। खासतौर पर तिहाड़ की जेल नंबर 1 और 4 में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, जहां इन जेलों में क्षमता से 4-5 गुना ज्यादा कैदी रह रहे हैं। इसके विपरीत, कुछ मंडोली जेल परिसरों में कैदियों की संख्या कम है।

इस समस्या से निपटने के लिए जेल प्रशासन ने कई सुरक्षा उपायों को कड़ा किया है। इनमें मोबाइल जैमर, 7,549 सीसीटीवी कैमरे, बॉडी-वॉर्न कैमरे और क्विक रिएक्शन टीमें शामिल हैं। इसके अलावा, ओवरक्राउडिंग को कम करने के लिए दिल्ली के नरेला और बापरौला में नए जेल परिसरों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इन नए परिसरों में एक उच्च सुरक्षा जेल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 256 कैदियों की क्षमता होगी। इस जेल का काम अगले 6 महीनों में शुरू होने की संभावना है।

About Samrat 24

Check Also

सांसद धर्मेन्द्र यादव पहुंचे बिसौली

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार) बदायूं:युवा दिलों की धड़कन सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव मुख्य सचेतक / सांसद …